कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान, दो अवैध वेंडर धराए, 9 एस्केलेटर पर चढ़ा रहे थे साइकिल, मुकदमा

माघ मेला–2026 और मकर संक्रांति के मद्देनजर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) वाराणसी की ओर से डॉग स्क्वाड के साथ स्टेशन परिसर में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, टिकट घर तथा आने-जाने वाली ट्रेनों में विशेष रूप से संचालित किया गया, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
 

वाराणसी। माघ मेला–2026 और मकर संक्रांति के मद्देनजर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) वाराणसी की ओर से डॉग स्क्वाड के साथ स्टेशन परिसर में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, टिकट घर तथा आने-जाने वाली ट्रेनों में विशेष रूप से संचालित किया गया, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

अभियान के दौरान आरपीएफ जवानों ने यात्रियों से अपील की कि वे किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई खाद्य या पेय पदार्थ न लें और न ही स्वीकार करें, जिससे जहरखुरानी जैसी घटनाओं से बचा जा सके। यात्रियों को यह भी बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन डायल 139 के माध्यम से सूचना दें। इसके साथ ही बिना आवश्यकता चेन पुलिंग न करने और रेलवे सुरक्षा बल का सहयोग करने की भी अपील की गई। स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए निरीक्षक संदीप कुमार यादव ने बताया कि उनके निर्देशन में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म तथा ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला एवं दिव्यांग कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों को हटाया गया और उन्हें संबंधित नियमों की जानकारी दी गई।

चेकिंग के दौरान आरपीएफ वाराणसी एवं सीआईबी वाराणसी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में दो अवैध वेंडरों को पकड़ा, जिनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म नंबर-09 के साइड द्वितीय प्रवेश गेट एस्केलेटर पर साइकिल लेकर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति, तथा स्टेशन परिसर में न्यूसेंस करने के आरोप में चार अन्य व्यक्तियों और दो किन्नरों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 के तहत कार्रवाई की गई।

इस प्रकार कुल 9 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगामी दिनों में भी ऐसे सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।