सावन के तीसरे सोमवार को शहर के इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन, नहीं जाएंगे वाहन
वाराणसी। सावन की तीसरे सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। मैदागिन से गोदौलिया तक का इलाका नो ह्वीकल जोन रहेगा। इस मार्ग पर कोई वाहन नहीं जाएगा। रूट डायवर्जन शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी।
इसके अलावा लंका से सामने घाट तक, होटल ब्राडवे तिराहे से सोनारपुरा मदनपरा से गोदौलिया तक, बेनिया मुर्गा गली मोड़ से लंगड़ा हाफिज मस्जिद से रामापुर गोदौलिया तक, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा तक, सूजाबादा से भदऊचुंगी से विश्वेश्वरगंज से मैदागिन तक का इलाका भी नो ह्वीकल जोन रहेगा।
आटो और ई-रिक्शा के प्रस्तावित मार्ग
- गोलगड्डा तिराहे से चौकाघाट से लकड़ीमंडी से संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से अमर उजाला तिराहा से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विश्वेश्वरगंज से गोलगड़ा तिराहे से पुनः चौकाघाट।
- लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन तिराहा से सिगरा से रथयात्रा से महमूरगंज से मंडुवाडीह चौराहा से भिखारीपुर से सुंदरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक।
- लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्ल्यू से मंडुवाडीह से लहरतारा से कैंट रेलवे स्टेशन तक और इसी मार्ग से वापसी।
- लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्ल्यू से मंडुवाडीह से लहरतारा से चांदपुर तक। फिर इसी मार्ग से वापसी।
- चौकाघाट से सड़ीखाना से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दायें पांडेयपुर तक। इसी मार्ग से वापसी।
- अंधरापुल से नदेसर से मिंट हाउस तिराहा से अंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता से दैत्रावीर से भोजूबीर ले गिलट बाजार। इसी मार्ग से वापसी।
इन स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग
भेलूपुर थाना के बाबा कीनाराम आश्रम के सामने सड़क की दोनों पटरियों, लक्सा क्षेत्र में मजदा टाकीज, आदमपुर क्षेत्र में काशी रेलवे स्टेशन की पार्किंग, बसंता कालेज कट के सामने पानी की टंकी के नीचे व भदऊ चुंगी केदायें लेन के मैदान में, कोतवाली क्षेत्र में टाउनहाल पार्किंग मैदागिन, हरिश्चंद्र पीजी कालेज के सामने मैदागिन, मच्छोदरी पार्क मैदान, चेतगंज क्षेत्र के क्वींस इंटर कालेज का मैदान, सिगरा क्षेत्र में काशी विद्यापीठ परिसर और रोहनियां में भाष्करा पोखरा, मुड़ैला और जगतपुर इंटर कालेज का मैदान।