पीएम मोदी के नामांकन के दिन शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिये किन-किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। इसको लेकर कलेक्ट्रेट स्थित रायफल क्लब में विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन लागू किया है, जो सुबह नौ से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा होते हुए नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग तक जाने दिया जाएगा। मल्टीलेवल पार्किंग से आगे रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे वाहन जिन्हें गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस के सामने से होकर जेपी मेहता तिराहे की तरफ या भोजूबीर तिराहे की तरफ जाना है, वे सभी वाहन गोलघर कचहरी से अंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल तिराहा होते हुए शिवपुर चुंगी से दाहिने गिलट बाजार होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो जेल तिराहे से शिवपुर चुंगी और गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। दूध सट्टी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर तिराहा, सर्किट हाउस या जेपी मेहता की तरफ जाने वाले वाहनों को भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार तिराहा से पुलिस चौराहा की तरफ निकाला जाएगा।
मिंट हाउस आशियाना तिराहा होकर अंबेडकर चौराहा होते हुए कचहरी जाने वाले वाहनों को मिंट हाउस तिराहे से इंडिया होटल से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा, इमलिया घाट होते हुए सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ भेजा जाएगा।