रोपवे: काशी विद्यापीठ के पास बनेगा पावर सब स्टेशन, मंडलायुक्त ने यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

 
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने रोप-वे की खातिर काशी विद्यापीठ के पास पावर सब स्टेशन बनाने के लिए चिह्नित जमीन को ट्रांसफर कराने संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को निर्देश दिया। वह मंगलवार को निर्माणाधीन रोप-वे परियोजना के बाबत बैठक कर रहे थे।

मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों से यूटिलिटी शिफ्टिंग में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। रोप-वे निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि फेज-1 के तहत सभी यूटिलिटी को शिफ्ट करा लिया गया है। केवल टावर तीन से तेरह के बीच छह प्वाइंट पर बिजली की यूटिलिटी को शिफ्ट किया जाना है। इस पर विद्युत विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि अगले एक सप्ताह में सभी को शिफ्ट करा लिया जायेगा। जबकि फेज-2 के बिजली शिफ्टिंग के सभी कार्यों को करा लिया गया है। 

बैठक में नगर निगम व स्मार्ट सिटी को रोप-वे गोंडोला को रखने के लिए प्रमुख स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड में डिजाइन गोंडोला को रोप-वे में लगाने से पूर्व शहीद पार्क, दशाश्वमेध प्लाजा, नमो घाट समेत छह प्रमुख स्थानों पर लोगों को देखने के लिए रखा जाएगा, ताकि रोप-वे में यात्रा शुरू होने से पूर्व शहरवासियों को पता चल सके कि उन्हें इसी गोंडोला में बैठने का अवसर मिलेगा। बैठक में वीडीए, नगर निगम, जलसंस्थान, जलनिगम, बिजली विभाग समेत रोप-वे के अधिकारी उपस्थित रहे।