रोपवे ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी, मिट्टी के सिल्ट से सड़क पर चलना हुआ दुश्वार

 
रिपोर्ट : राजेश अग्रहरी, संवादाता
वाराणसी। जनपद में बन रहे देश का पहला रोपवे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का निर्माण कार्य बेहद ही तेजी से किया जा रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन और भारत माता मंदिर के समीप युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इन सबके बीच कार्य के दौरान लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी से रोपवे कार्य से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 रोपवे कार्य के दौरान निकल रहे मिट्टी कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग पर पूरी तरह सिल्ट के रूप में जम गया है। जिसके कारण लोगो को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो की माने तो रोपवे के कार्य के दौरान निकल रहे मिट्टी सड़क पर जम गया है। जिसके कारण सड़क जर्जर हो गया है। वही व्यस्त मार्ग होने की वजह से लगातार वाहनों का आवाहन होता है , कई स्थानों पर सड़क में गढ्ढे हो गए है। 
लोगो की माने तो मिट्टी के सिल्ट से जहां एक तरफ लोगो को आने -जाने में दिक्कतों का समाना करना पड़ता है, तो वही दूसरी ओर धूल की वजह से सांस लेना दुश्वार हो गया है। कैंट स्टेशन के समीप रहने वाले लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि धूल की वजह से क्षेत्र में बीमारी फैल रही है, लेकिन अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे है। यदि जल्द इस समस्या को दूर नही किया जाएगा, तो आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में बीमारी फैलाने का डर है।