चोलापुर, हरहुआ और चौबेपुर में सड़क हादसे, एक की मौत तीन घायल

शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को चोलापुर, हरहुआ रिंग रोड और चौबेपुर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।

 

वाराणसी। शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को चोलापुर, हरहुआ रिंग रोड और चौबेपुर (Cholapur, Harhua Ring Road and Chaubeypur) में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।

पहला हादसा चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार-बेला मार्ग हुआ। यहां सुबह रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आने से शिवराम की मौत हो गई। जबकि दूसरा कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना से बौखलाए लोगों ने पथराव कर बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया। मृतक की शिनाख्त गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के निवासी शिवराम मौर्या के रूप में हुई। वह अपने दोस्त के साथ अजगरा जा रहा था।  गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के बहुरा गाजीपुर के बंसराज मौर्या का छोटा बेटा शिवराम मौर्या (20) दोस्त कुलदीप मौर्या के साथ मोपेड से अजगरा अपनी परचून की दुकान के लिए सामान लेने जा रहा था। अजगरा चौकी के पास ऑटो को ओवरटेक करते समय वाराणसी से नियार होकर आजमगढ़ जा रही अनुबंधित रोडवेज बस से आमने-सामने टक्कर हो गई।

उधर, हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार चांदमारी निवासी रामबहादुर सिंह 45 व शिवपुर निवासी गोपी 42 गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें रामबहादुर की हालत गंभीर है। ट्रक राजातालाब से चौबेपुरी की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रको को कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी स्कूल के सामने तेज रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।