जिला श्रम बंधु की समीक्षा बैठक संपन्न, श्रमिक पंजीयन और योजनाओं पर जोर

 
वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला श्रम बंधु की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन उपश्रमायुक्त वाराणसी ने किया, जिसमें श्रमिक पंजीयन, उपकर संग्रहण, निर्माण श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं और ई-श्रम वर्कर्स की प्रगति की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों और निर्माणाधीन परियोजनाओं पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराया जाए। इसके लिए विकास प्राधिकरण, हाईवे प्रोजेक्ट, सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं पर कार्यरत श्रमिकों को जोड़ा जाए और योजनाओं के पंपलेट व बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स का भी पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए।

उपकर संग्रहण को लेकर सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय से उपकर जमा करने और इसकी सूचना श्रम कार्यालय को देने के निर्देश दिए गए। जिन संस्थाओं द्वारा सूचना नहीं दी जा रही है, उनकी समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमआईएस पोर्टल के माध्यम से सेस संग्रहण में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया।

इसके अलावा श्रमिकों के लिए लेबर अड्डों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, निर्माण प्रोजेक्ट्स का बीओसी अधिनियम 1996 के तहत पंजीयन निवेश मित्र पोर्टल से कराने तथा कन्या विवाह सहायता, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद और संत रविदास शिक्षा सहायता योजना जैसी योजनाओं का व्यापक प्रचार कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्रम विभाग के अधिकारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।