रिटायर्ड मैनेजर के नौकर का कारनामा, घर से रिवाल्वर सहित सोने के गहनों की चोरी, त्रिनेत्र से हुआ मामले का खुलासा

 

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने विगत दो दिन पहले एनटीपीसी (NTPC) के रिटायर्ड मैनेजर के बंद घर से हुए आभूषण और लाइसेंसी रिवालवर की चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए चोरों ने चौकाने वाला खुलासा किया। पुलिस के अनुसार घर में चोरी करने वाला कोई और नही बल्कि घर का नौकर और उसके साथी ही है, जिन्होंने रिटायर्ड एनटीपीसी के मैनेजर के न रहने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार चोरी में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अभियुक्त की तलाशी की जा रही है। 


शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को उन्हे चोरी की घटना होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर जांच में पता चला की चोरी वाले घर के सदस्य विगत 15 दिनों से दिल्ली गए हुए थे और जब वह वापस लौटे तो उन्हे घटना की जानकारी हुई। चोरों ने घर से लाखो रुपए कीमती आभूषण के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर को चुरा लिया है। ऐसे में घटना का अनावरण के लिए अधिकारियों ने टीम का गठन किया और सबसे पहले शहर में लगे त्रिनेत्र कमांड सेंटर और मुखबिरों की सहायता लिया गया। मामले में तीन अभियुक्तों को बड़ागांव थाना क्षेत्र के हराहुआ से गिरफ्तार किया गया। 


हिरासत में लिए गए अभियुक्त में एक अभियुक्त घर में काम करने वाला था। ऐसे में उस पर शक ज्यादा गहराया और कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पट चोरी के आभूषण और लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। इसके साथ ही अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक और साथी चोरी की घटना में शामिल था, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना का सफल अनावरण करते के लिए वाराणसी कमिश्नरेट वरुणा जोन के डीसीपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा किया है।

<a href=https://youtube.com/embed/0YtZG8FFHU8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0YtZG8FFHU8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">