आवासीय नक्शा पास कराया, व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माण, विकास प्राधिकरण ने सील किया भवन
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेस शर्मा ने जोन-2 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार और प्रवर्तन दल के साथ वार्ड-सारनाथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोहिया नगर कॉलोनी, फेज-2 में दीपक गुप्ता के 410 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में हो रहे निर्माण कार्य को स्वीकृत नक्शे के विपरीत पाया गया। इस पर भवन को सील करा दिया गया। कार्रवाई से निर्माणकर्ता में खलबली मची रही।
अधिकारियों के अनुसार आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत बेसमेंट और भूतल के विपरीत व्यावसायिक उपयोग हेतु प्रथम तल और हॉल का निर्माण किया जा रहा था। इस अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जोनल अधिकारी को भवन सील करने के निर्देश दिए गए। भवन को पुलिस अभिरक्षा में सील कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई और बिना स्वीकृत नक्शे के हो रहे निर्माणों को रुकवाकर स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। जोनल अधिकारी और प्रवर्तन दल को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए, ताकि चोरी-छिपे निर्माण न हो सके। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता संजीव कुमार, अवर अभियंता जयप्रकाश गुप्ता और प्रवर्तन दल के सदस्य उपस्थित रहे।