अग्निवीर भर्ती के लिए 13 से शुरू होगा पंजीकरण, 12 जिलों के युवा कर सकेंगे आवेदन 

अग्निवीर भर्ती के पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फऱवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए वाराणसी समेत 12 जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु साढ़े सत्रह साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक चलेगा। 
 

वाराणसी। अग्निवीर भर्ती के पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फऱवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए वाराणसी समेत 12 जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु साढ़े सत्रह साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक चलेगा। 

इन पदों के लिए भर्ती
अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ट्रेड्स मैन (8वीं व 10वीं), अग्निवीर आफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर टेक्निकल सहित अन्य पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं। नई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए सीईई मेरिट सूची में उत्तीज्ञण होना और स्थान सुरक्षित करना होगा। इसी प्रकार सभी उम्मीदवारों के लिए जेआईए वेबसाइट पर पंजीकरण करना और आनलाइन सीईई के लिए आवेदन अनिवार्य है। 

जेआईए वेबसाइट पर उपलब्ध है वीडियो 
छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे के अनुसार पंजीकरण प्रक्रिया की रूपरेखा बताने वाला एक विस्तृत वीडियो जेआईए वेबसाइ पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए पंजीकरण की वेबसाइट देख सकते हैं अथवा सेना भर्ती कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। 

पूर्वांचल के जिलों के युवाओं को मौका 
कर्नल ने बताया कि वाराणसी समेत चंदौली, भदोही, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और जौनपुर के युवा आवेदन कर सकते हैं। यह राष्ट्र की सेवा करने के उनके सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम है।