बीएचयू के आधुनिक आडिटोरियम में बनेगा रिकार्डिंग स्टूडियो, छात्र-छात्राओं को नहीं जाना होगा बाहर 

बीएचयू के संगीत कला संकाय में 17 करोड़ की लागत से बनकर तैयार आधुनिक पं. ओमकारनाथ आडिटोरियम में रिकार्डिंग स्टूडियो बनेगा। छात्र-छात्राएं अपने गायन, वादन प्रस्तुतियों की रिकार्डिंग करेंगे। इससे उन्हें रिकार्डिंग के लिए बाहर नहीं जाना होगा। वहीं विभाग की ओर से रिकार्डिंग कोर्स शुरू करने की भी तैयारी है। 
 

वाराणसी। बीएचयू (BHU) के संगीत कला संकाय (sangeet uar manch kala sankay) में 17 करोड़ की लागत से बनकर तैयार आधुनिक पं. ओमकारनाथ आडिटोरियम (Pandit omkarnath auditoriam) में रिकार्डिंग स्टूडियो (recording studio) बनेगा। छात्र-छात्राएं अपने गायन, वादन प्रस्तुतियों की रिकार्डिंग करेंगे। इससे उन्हें रिकार्डिंग के लिए बाहर नहीं जाना होगा। वहीं विभाग की ओर से रिकार्डिंग कोर्स (BHU recording courses) शुरू करने की भी तैयारी है। 

 

बीएचयू के संगीत कला विभाग में 17 करोड़ की लागत से 450 सीटों वाला आधुनिक पं. ओमकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। यह आडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित है। पहले यहां जमीन पर बैठकर लोग कार्यक्रम देखते थे। अब हॉल में पुशबैक सीटें लगाई गई हैं। वुडेन फ्लोरिंग (wooden floring) और एंटी फायर कर्टेंस (anti fire curtes) से सजे ऑडिटोरियम में साइक्लोरेमा प्रोजेक्शन सिस्टम (cyclorema projection system) लगाया गया है। इसमें डिजिटलाइज्ड साउंड सिस्टम (digitalised sund system) पहले से ही लगा है। अब इसमें रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी होगा। इसमें ऑडियो की रिकॉर्डिंग की जाएगी। 

 

विभाग की ओर से यहां जल्द ही रिकॉर्डिंग में नया पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा सकती है। इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी से लगा हुआ मेकअप के लिए एक ग्रीन रूम (green room) बनाया जाएगा, जिसमें कलाकार साज-सज्जा कर सकेंगे। विभाग के डीन प्रो. के शशि कुमार के मुताबिक स्टूडियो पर तेजी से काम किया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।