Ravidas Jayanti: संत शिरोमणि की जयंती में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचने लगे श्रद्धालु, सात दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

वाराणसी। संत रविदास जयंती पर जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है। वाराणसी के कैंट, अलईपुर, बनारस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। 

रविदास जयंती और पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर जीआरपी पुलिस भी अलर्ट मोड में है। यहां ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं एक विशेष ट्रेन से संत निरंजन दास के भी आने की सूचना है। 

बता दें कि रविदास जयंती को लेकर रैदासियों में भारी उत्साह है। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास इस बार का महोत्सव अत्यंत खास होने वाला है। यहां संत शिरोमणि रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। 

सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि की जयंती की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गुरुवार की शाम मंदिर रोशनी से जगमगा उठा। जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से रैदासियों के सीर-गोवर्धन पहुंचने का क्रम जारी है। हजारों की तादाद में अनुयायी पहुंच चुके हैं। 

यहां जयंती समारोह और सात दिन तक चलने वाले लंगर की तैयारी चल रही है। लंगर में पांच लाख लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मेला क्षेत्र में तरह-तरह की दुकानें सज गई हैं। इससे पूरा इलाका गुलजार हो गया है। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे।