Rathyatra Mela : काशी में रथयात्रा मेले की तैयारी पूरी, 85 कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी, शोहदों पर रखी जाएगी खास नजर

काशी के प्रसिद्ध लक्खा मेलों  में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेला  की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 85 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए रथयात्रा चौराहे पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम  गुरुवार की रात से सक्रिय किया जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र और श्रद्धालुओं के आगमन-प्रस्थान मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए भी की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
 

वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध लक्खा मेलों  में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेला  की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 85 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए रथयात्रा चौराहे पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम  गुरुवार की रात से सक्रिय किया जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र और श्रद्धालुओं के आगमन-प्रस्थान मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए भी की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि मेला सुरक्षा की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मेले में जेबकतरे, शोहदे और उचक्कों पर नजर रखने के लिए 125 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, पूर्व में चोरी व झपटमारी में पकड़े जा चुके अपराधियों पर फेस रिकग्निशन कैमरों के जरिये नजर रखी जाएगी। मेला क्षेत्र में खोया-पाया केंद्र और पुलिस हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को सहायता मिल सके।

सुरक्षा प्रबंधन के तहत मेले में दो एसीपी, चार इंस्पेक्टर, 292 सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। साथ ही अग्निशमन विभाग की तीन टीमें भी अलर्ट मोड पर रहेंगी। इससे पहले अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था व मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने रथयात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।