रंगभरी एकादशी: गौना कराकर मां पार्वती संग नगर में निकले बाबा विश्वनाथ, रंगों से सराबोर हुई काशी
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी रंगभरी एकादशी पर पूरी तरह से रंगों से सराबोर हो गई। मंदिर परिसर में बाबा श्री काशी विश्वनाथ ने रंग और बार खेलकर काशी में आधिकारिक तौर पर होली की शुरुआत की।
काशी में मान्यता है कि मां गौरा के गौने के दिन बाबा अपना भक्तों संग रंग खेलते हैं। जिसके बाद पूरे विश्व में होली की घोषणा हो जाती है। बुधवार को मां गौर का गुना कराकर बाबा कशी विश्वनाथ अपने धाम वापस लौटे। जिसके बाद भक्तों ने उनके साथ जमकर होली खेली।
पूर्व महंत आवास से विश्वनाथ धाम तक पालकी यात्रा का भी आयोजन किया गया। रास्ते भर बाबा का डमरुओं की थाप और शंखनाद से स्वागत किया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बाबा की पालकी को कंधा दिया। भक्तों ने बाबा पर जबरदस्त अबीर गुलाल और पुष्प वर्षा की। इस दौरान पूरा परिसर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हो उठा।
मंदिर प्रशासन के ओर से इस पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कराई जा रही है। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा। रंगभरी एकादशी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लाखों भक्तों के हाजिरी लगाए जाने की संभावना है।