सवा छह घंटे में तय होगा रांची का सफर, पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे सौगात 

अब रांची तक का सफर मात्र 6.20 मिनट में पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची-वाराणसी और पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम व बिहार के सीएम नीतीश कुमार वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करेंगे। वंदे भारत 130 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। 
 

वाराणसी। अब रांची तक का सफर मात्र 6.20 मिनट में पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची-वाराणसी और पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम व बिहार के सीएम नीतीश कुमार वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करेंगे। वंदे भारत 130 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार वाराणसी-रांची वंदे भारत सुबह 5.30 बजे वाराणसी कैंट से खुलेगी और दोपहर 12.20 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में रांची से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और शाम 7.40 बजे कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन रांची, लोहरदगा, टोरी, गढ़वां, गया और पीडीडीयू नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन का किराया 1390 से 2600 रुपये तक होगा। 

पटना-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन की भी योजना है। इस ट्रेन के संचालन के लिए कामर्शिलय, संरक्षा और सुरक्षा संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। पटना से आरा, बक्सर, पीडीडीयू नगर, कैंट वाराणसी, अयोध्या धाम स्टेशन होते हुए यह ट्रेन लखनऊ जाएगी।