#Ramotsava2024 बाबा श्री काशी विश्वनाथ की नगरी हुई प्रभु श्रीराम मय, गूंजा "एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम-जय श्री राम "
Dec 30, 2023, 14:05 IST
वाराणसी। भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में खाशा उत्साह है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के विकास को नई उड़ान दिया । हवाई अड्डे सहित 150 अरब की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के पुनीत अवसर पर नमामि गंगे ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ भगवान श्री राम का गुणगान किया । रामलला, राम दरबार, श्री हनुमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ भारत की खुशहाली के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम से आशीर्वाद मांगा।
श्री राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच काशी में गंगा तीरे प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया । जय सियाराम जय जय सियाराम, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम का उद्घोष कर वसुधैव कुटुंबकम् और राम राज्य का आवाह्न किया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि राम जी की अयोध्या दिव्य- भव्य - नव्य रूप में प्रतिष्ठित हो रही है । बाबा श्री काशी विश्वनाथ को भगवान श्री राम अत्यंत प्रिय हैं । काशी में चहुंओर खुशी का माहौल है ।
बाबा विश्वनाथ की नगरी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का स्वागत करने को तैयार है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सिद्धेश्वरी स्थित महर्षि योगी विद्याश्रम के बटुक आशुंकृष्ण पांडेय , आदित्य पांडेय, मोहित पांडेय, सूरज पांडेय , आदित्य तिवारी अनुराग पांडेय हिमांशु पांडेय , प्रियांशु शुक्ला शामिल रहे।