#Ramotsava2024 काशी में निकली राम भक्तो की टोली, प्राण प्रतिष्ठा को घर घर महाउत्सव के रूप में मानने की तैयारी
Dec 29, 2023, 14:08 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलाल राम मंदिर में विराजमान होंगे। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे देश में देखा जा रहा है, अवध से काशी तक "जय श्री राम" की जयघोष गूंज रही है। जिसमें हर भक्त राम में हो चुका है। ऐसे ही तस्वीर धर्म की नगरी वाराणसी में भी देखने को मिल रही है। जहां 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को महा उत्सव बनाने की तैयारी चल रही है। वाराणसी में राम भक्तों की टुकड़ी टोली के रूप में प्रत्येक सुबह घर-घर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण दे रही।
रमा भक्तो के द्वारा दिए जा रहा यह आमंत्रण अयोध्या जाने की नहीं बल्कि हर घर महा उत्सव मनाने की है। हाथों अक्षत से भरा हुआ कलश और राम मंदिर का मॉडल लेकर लोग श्री राम के जयकारे लगाते हुए गली मोहल्ले में जा रहे हैं और हर घर यह आमंत्रण दे रहे हैं, कि 22 जनवरी को हर मंदिर हर घर में दीप प्रज्वलित किया जाए। घर और मंदिर में घंटे बजाया जाए, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, रामायण पढ़ा जाए और अलग-अलग तरीकों से 22 जनवरी को दिन को पर्व के रूप में मनाया जाए।
काशी की तंग गलियों में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली इस राम भक्तों की टोली का कहना है कि 500 साल बाद सपना पूरा हुआ है हम इस सपने को साकार होते हुए देख रहे हैं। ऐसे में हम इस दिन को महा उत्सव के रूप में मनाएंगे। इन्हें वह दिन आज भी याद है , जब राम मंदिर के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था, लेकिन आज राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। हाथों में श्री राम की प्रतिमा लेकर जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए यह प्रत्येक दिन इस उत्सव को मनाने के लिए जागरुक कर रहे हैं।