रामोत्सव 2024 : काशी में दिखेगी रामनगरी की झलक, हर जिले में गूंजेगा रामनाम 

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने धाम विराजेंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारी भोलेनाथ की नगरी काशी में भी चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान काशी को सजाया-संवारा जाएगा। चौक-चौराहों की सजावट होगी। वहीं संगीताजंलि का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हर जिले में सुंदरकांड का पाठ होगा और रामनाम गूंजेगा। 
 

वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने धाम विराजेंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारी भोलेनाथ की नगरी काशी में भी चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान काशी को सजाया-संवारा जाएगा। चौक-चौराहों की सजावट होगी। इन्हें रामनगरी का लुक दिया जाएगा। वहीं संगीताजंलि का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हर जिले में सुंदरकांड का पाठ होगा और रामनाम गूंजेगा। 


प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी में घर-घर दिवाली मनेगी। इसके लिए आरएसएस की 55 हजार टोलियां घर-घर जाएंगी और लोगों को जश्न मनाने का न्योता देंगी। आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठनों ने जो रणनीति बनाई है, उसके मुताबिक 22 जनवरी को जिले के हर मंदिर में पूजा होगी। सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। 

27 जनवरी को भगवान श्रीराम के नाम पर संगीतांजलि का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम काशी प्रांत के हर जिले में होगा। इस दिन जिले में राम नाम की गूंज रहेगी। आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश ने बताया कि 500 वर्षों के बाद रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। यह अवसर खुशी का है। इससे हर परिवार को जोड़ा जाएगा। 55 हजार टोलियां गांव, मोहल्ले और कस्बों में जाएंगी। हर परिवार को जश्न मनाने का न्योता दिया जाएगा।