Ramotsav 2024 : काशी में जगमगाएगी रामज्योति, रोशन होंगे मुस्लिम घर
वाराणसी। काशी में मुस्लिम घर राम ज्योति से जगमगाएंगे। भगवान श्री राम की भक्त डा. नाजनीन अंसारी व डा. नजमा परवीन अयोध्या से रामज्योति लाएंगी। वहीं अयोध्या की मिट्टी व सरयू का पवित्र जल भी ले आएंगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी में मुस्लिम घरों में राम ज्योति जलेगी।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम महिलाओं में भी खासा उत्साह है। मुस्लिम महिला मंच की नेशनल सदर डा. नाजनीन अंसारी और भारतीय अवाम पार्टी की नेशनल सदर डा. नजमा परवीन राम ज्योति ले आने के लिए अयोध्या जाएंगी। अयोध्या में साकेत भूषण श्रीराम पीठ के पीठाधीश्वर महंत शंभू देवाचार्य उन्हें राम ज्योति देंगे।
राम ज्योति लेकर काशी लौटते वक्त जौनपुर के केराकत व चंदवक में स्वागत किया जाएगा। रामज्योति रविवार को लमही स्थित सुभाष पार्क पहुंचेगी। वहां से 150 मुस्लिम इसी रामज्योति से दीप जलाकर अपने घर ले जाएंगे। डा. नाजनीन अंसारी 2006 से ही रामभक्ति में लीन हैं। जब संकटमोचन मंदिर में ब्लास्ट हुआ था तो 70 मुस्लिम महिलाओं के साथ संकटमोचन दरबार में हनुमान चालीसा का पाठ कर शांति की स्थापना के लिए प्रयास किया था।