Ramotsav 2024: शंखनाद, मंगलगीत और जयश्रीराम के जयघोष के बीच काशी से अयोध्या रवाना हुए मुख्य आचार्य पं लक्ष्मीकांत दीक्षित, कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा
काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ही मुख्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा कराएंगे। लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि आज से पूजा शुरू हो गई है और 22 जनवरी तक निर्विघ्न ये अनुष्ठान चलता रहेगा। मुख्य अनुष्ठान 22 जनवरी को प्रातः काल से शुरू होगा, जब राम लला को वैदिक मंत्रोचार से उठाया जाएगा।
लक्ष्मीकांत दीक्षित ने आगे बताया कि 22 जनवरी को 12:30 बजे के बाद मृगशिरा नक्षत्र में वह अभिजीत मुहूर्त आएगा जब आचार्यों की उपस्थिति में वह मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे।
बता दें कि काशी से अब तक कुल 56 आचार्य अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी ही अनुष्ठान कराने की जिम्मेदारी निभा रही है।
वीडियो