रामोत्सव 2024 : प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला को अर्पित होगा चांदी के बरक वाला बनारसी पान, 151 बीड़ा भेजने का आर्डर
वाराणसी। अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला को बनारसी पान अर्पित किया जाएगा। बनारस के पान व्यवसायी को 151 बीड़ा पान का आर्डर मिला है। विशेष तरीके से तैयार किया चांदी के बरक वाला मीठा पान प्रभु श्रीराम को अर्पित होगा।
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तमाम जीआई उत्पाद बनारस से अयोध्या भेजे जा रहे हैं। लकड़ी का श्रीराम दरबार, पीतल के कलश, बनारसी वस्त्र, दुपट्टा आदि सामग्री अयोध्या भेजी जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला को अर्पित करने के लिए पान अयोध्या की हनुमान गढ़ी में स्थित दीपक चौरसिया की दुकान से जाएगा, लेकिन दीपक ने पान का इंतजाम करने का जिम्मा वाराणसी के अपने रिश्तेदार उमाशंकर चौरसिया को सौंपा है।
वाराणसी के पान कारोबारी को 151 पान का ऑर्डर मिला है। यह पान विशेष ढंग से बनाया जाएगा। यह सभी पान मीठे होंगे। उन्हें सिंघाड़े की आकृति देकर चांदी के बरक में लपेटा जाएगा।