Ramnagar ki ramlila 2023 : दिन में ही होगी मुख्य स्वरूपों की विदाई, चंद्रग्रहण के चलते लिया गया निर्णय

शरद पूर्णिमा के दिन लग रहे चंद्रग्रहण ने रामलीला के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। इस बार किले में आयोजित होने वाला मुख्य स्वरूपों का विदाई समारोह रात की बजाय दिन में आयोजित होगा। 
 

संवाददाता डा. राकेश सिंह


वाराणसी। शरद पूर्णिमा के दिन लग रहे चंद्रग्रहण ने रामनगर की रामलीला के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। इस बार किले में आयोजित होने वाला मुख्य स्वरूपों का विदाई समारोह रात की बजाय दिन में आयोजित होगा। 

कोट विदाई के नाम से मशहूर यह आयोजन रामलीला का हिस्सा नहीं होता, लेकिन रामलीला प्रेमी इसे भी भगवान के आतिथ्य समारोह के रूप में लेतें है, क्योंकि, सारे मुख्य स्वरूप लीला की वेशभूषा में होते हैं और उनका आतिथ्य खुद कुंवर अनंत नारायण सिंह समेत राजपरिवार के अन्य सदस्य करते हैं। हर साल यह आयोजन शरद पूर्णिमा के दिन होता है। इस बार शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लग रहा है। चंद्र ग्रहण तो रात एक बजकर पांच मिनट पर लग रहा है, लेकिन सूतक काल नौ घण्टे पहले ही शुरू हो जा रहा है। इस दौरान कोई भी धार्मिक कार्य स्थगित रहते हैं। इसको देखते हुए कुंवर ने यह समारोह शनिवार की दिन में कराने का निर्णय लिया है। 

कोट विदाई के दिन होने वाली हर रस्म जस की तस निभाई जाएगी। आयोजन सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगा। ऐसा संभवतः पहली बार हो रहा है, जब कोट विदाई दिन में होगी।