रामनगर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपित को किया गिरफ्तार
रामनगर पुलिस ने गुरूवार की रात नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म, धमकी व पाक्सो एक्ट के आरोपित अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह डोमरी का निवासी है।
Updated: May 12, 2023, 17:55 IST
वाराणसी। रामनगर पुलिस ने गुरूवार की रात नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म, धमकी व पाक्सो एक्ट के आरोपित अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह डोमरी का निवासी है।
इस मामले में नाबालिग की मां ने डोमरी के अनिल कुमार, खुशी कुमारी और वीरेंद्र की पत्नी नन्दिनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।
गुरूवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल सूजाबाद तिराहे पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई पवन कुमार राय, कास्टेबल अतुल यादव रहे।