रामनगर के भीटी में 14.52 लाख की लागत से बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को रामनगर के ग्राम सभा भीटी में 14.52 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। यह सड़क सुनील के आवास से सोनू के आवास तक 138 मीटर लंबाई में बनाई जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ महिला प्रभावती देवी द्वारा भूमि पूजन से हुआ। शिलान्यास स्थल पर नारियल फोड़ने की रस्म प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने निभाई, जबकि शिलापट्ट का अनावरण भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता और मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस कच्ची सड़क को पक्की कराया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि पूरे क्षेत्र में कोई भी गली कच्ची न रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी मोहल्ले या गली में अभी भी सड़क अधूरी या कच्ची है तो उसकी जानकारी फोटो एवं विवरण सहित उनके व्हाट्सएप नंबर 9795350000 पर भेजें।
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, जय सिंह चौहान, रितेश राय, आलोक सिंह, कुलदीप सेठ, विक्की, गौरी शंकर, आलोक कनौजिया, श्याम सिंह, रवि विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, अखिलेश यादव, सुनील कुमार, छोटू, रोहित कुमार, प्रभाकर, रवि कुमार, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।