रामनगर औद्योगिक क्षेत्र बनेगा प्रदेश का प्रमुख मॉडल औद्योगिक केंद्र: जिलाधिकारी
वाराणसी। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र जल्द ही उत्तर प्रदेश का प्रमुख मॉडल औद्योगिक केंद्र बनेगा। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र के उद्यमियों को औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, क्योंकि उद्योग ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। चंदौली के जिलाधिकारी, निखिल टी. फुंडे ने बुधवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित उद्यमी संगोष्ठी में यह बात कही। संगोष्ठी एसोसिएशन के फेज दो स्थित सभागार में आयोजित की गई थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासशील नीतियों के चलते रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन, दोनों ही उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं और इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा।
एसपी आदित्य लांगहे ने भी संगोष्ठी में हिस्सा लिया और उद्यमियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि उद्यमी भी सैनिकों की तरह देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जिस तरह सैनिक देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, वैसे ही उद्यमी देश की आंतरिक आवश्यकताओं की पूर्ति में जुटे रहते हैं। उद्यमियों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि उद्यमी किसी भी मजदूर को नियुक्त करने से पहले उसका पुलिस सत्यापन कराना न भूलें। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गश्त को और बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, देव भट्टाचार्या ने कहा कि चंदौली, नोएडा के बाद प्रदेश का सबसे विकसित औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। उद्यमी क्षेत्रीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं और औद्योगिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने पर भी जोर दिया जा रहा है।
संगोष्ठी के दौरान दोनों उच्चाधिकारियों ने परिसर में पौधरोपण किया और एसोसिएशन के संस्थापक सचिव स्व. जितेंद्र सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर देव भट्टाचार्य, विनम्र अग्रवाल, जयप्रकाश पांडेय, अजय राय, पंकज बिजलानी, चन्द्रेश्वर जायसवाल, अमित गुप्ता, सौरभ शाह, अशोक सुलतानिया, आशीष गुप्ता, राकेश अग्रवाल, सुनील यादव, जितेन्द्र जैन, संजय लखवानी, राकेश जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, अनूप साहू, भारत जोतवानी, वीरेन्द्र यादव, परेश सिंह, अरविंद सिंह, पवन जायसवाल व यूपीसीडा के ए.एम. आर.पी. यादव समेत सैकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।