‘राम-कृष्ण और विश्वनाथ तीनों...’ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काशी – मथुरा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, लगाए हर-हर महादेव के नारे

 
वाराणसी/लखनऊ। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इसके बाद ज्ञानवापी के पुरातात्विक वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी सार्वजनिक हो गई है। जिसके बाद ज्ञानवापी लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ज्ञानवापी पर बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अयोध्या के बाद काशी और मथुरा लेने की बात भी कही है। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नारा लगाया है – ‘राम-कृष्ण और विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ’। डिप्टी सीएम ने कहा – केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी और उसके बाद प्रदेश में हमारी भी सरकार बनी, जिसके कारण 500 साल बाद रामलला अपने स्थान पर विराजमान हुए। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘अभी दो दिन पहले ही ASI की सर्वे रिपोर्ट सामने आई है, जो उन्होंने भी देखी है। इसके बाद उन्होंने मंच से हर हर महादेव का नारा भी लगाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पुराने समय को भी याद किया। उन्होंने बताया कि बचपन में वह बचपन में आरएसएस के स्वयंसेवक भी रहे हैं और विश्व हिंदू परिषद में बतौर संगठन मंत्री भी काम किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब राम जन्मभूमि आंदोलन शुरू हुआ था, तभी हम सभी एक नारा लगाते थे – राम कृष्ण और विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ।