रक्षाबंधन से पहले गुलजार हुआ राखियों का बाजार, खूब बिकी मिठाईयां, बहनों के लिए भाइयों ने ज्वेलरी भी खरीदी
वाराणसी। भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार काशी में सोमवार को अत्यंत धूमधाम से मनाया जायेगा। बहनें भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेंगी। ऐसे में काशी में एक दिन पहले राखी की दुकानों पर जमकर राखी की खरीदारी हुई।
बनारस में राखी की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार में रविवार को काफी भीड़ रही। दुकानों पर सुबह से देर शाम तक महिलाएं खरीददारी करती नजर आईं। इस बार फैंसी राखियों की खूब बिक्री हुई। भैया-भाभी राखी का सेट आकर्षण का केंद्र रहा तो बच्चों की डोरेमोन पहली पंसद रही। इसके अलावा मिठाई और सोने- चांदी की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। सभी दुकानों पर लगभग भीड़ नजर आई।
भाई भी अपनी प्यारी बहनों को गिफ्ट देने के लिए दुकानों पर पहुंचे थे तथा उनके मनपसंद की चीज खरीदारी कर रहे थे। रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर पहले से ही राखियों का बाजार सज गया था। शुरुआत में भीड़ कम हो रही थी। शनिवार को बाजार में भीड़ कुछ बढ़ी हुई थी।
रविवार को राखियों का बाजार काफी गुलजार रहा। हर दुकान पर महिलाओं की भीड़ देखी गई। जय श्रीराम नाम की राखी की भी धूम रही। सुबह से लेकर देर शाम तक दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। इसके अलावा चांदी की राखी खरीदने वालों की भी ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। मिठाई की दुकानें भी खरीददारों से गुलजार रही। वही बनारस से आसपास के गांव में भी लोग राखियां और मिठाई खरीदते देखे गए।