मणिकर्णिका घाट पर सोशल मीडिया टिप्पणी के मामले में राज्यसभा सांसद समेत अन्य पर मुकदमा, कार्रवाई में जुटी पुलिस 

मणिकर्णिका घाट को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बिहार के कांग्रेस सांसद पप्पू यादव, हरियाणा के कांग्रेस नेता उदयवीर कौर समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई दशाश्वमेध थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
 

वाराणसी। मणिकर्णिका घाट को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बिहार के कांग्रेस सांसद पप्पू यादव, हरियाणा के कांग्रेस नेता जसवीर कौर समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई दशाश्वमेध थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।

एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मणिकर्णिका घाट से जुड़ी पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि इन पोस्टों में घाट के सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर भ्रामक और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं।

शिकायत के मुताबिक, पोस्ट में यह दर्शाने की कोशिश की गई कि मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण के दौरान वहां मौजूद शवों और धार्मिक गतिविधियों को लेकर गलत तस्वीर पेश की गई। आरोप है कि इन पोस्टों के माध्यम से विदेशी ताकतों को भारत से जोड़ने और देश की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।

पुलिस के अनुसार, जिन खातों से ये पोस्ट साझा की गईं, उनमें मणिकर्णिका घाट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शामिल थे, जिनके साथ अलग-अलग और भ्रामक टिप्पणियां जोड़ी गई थीं। शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे काशी की गौरवशाली परंपरा, सनातन संस्कृति और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। मामले में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संगम लाल की ओर से भी शिकायत दी गई थी। इसके आधार पर प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नगर निगम द्वारा मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई पोस्ट की जांच की जा रही है और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यह पोस्ट 16 जनवरी की रात लगभग 10:02 बजे साझा की गई थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक या संवेदनशील विषय पर टिप्पणी करते समय संयम बरतें और भ्रामक सूचनाएं साझा न करें।