महाकुंभ की तैयारी में जुटा रेलवे, महाप्रबंधक ने बनारस-प्रयागराज रेलखंड का किया निरीक्षण, स्टेशनों पर देखी सुविधा
वाराणसी। आगामी महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा मेला यात्रियों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान प्रयागराज रामबाग व झूंसी स्टेशनों पर मेला यात्रियों के लिए हो रहे सुविधा विस्तार कार्यों का भी जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने इन स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की प्रगति का आंकलन किया। अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। सुश्री माथुर ने स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों, जैसे प्रतीक्षालय, अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग, आरक्षण केंद्र, अस्थाई प्लेटफॉर्म, शेड, सीसीटीवी, और भीड़ प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
इसके अलावा, महाप्रबंधक ने झूंसी-दारागंज खंड में गंगा नदी पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज सं-111 का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। उन्होंने इस पुल के दोहरीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और केवल एक स्पान का काम शेष है। रेलवे द्वारा मेला यात्रियों की सुविधाओं के लिए झूंसी-प्रयागराज रामबाग सेक्शन में 5.404 किमी रेल खंड का दोहरीकरण कार्य 15 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पूरा खंड विद्युतीकृत और दोहरीकृत हो जाएगा, जिससे महाकुंभ के दौरान यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने में मदद मिलेगी। इस दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार सत्पथी, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश पाण्डेय व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।