महाकुंभ को लेकर रेलवे अलर्ट, DIG ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर परखी तैयारियां, अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों की भीड़ वाले स्थानों और आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सुनिश्चित किया कि अप्रिय परिस्थितियों से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएँ मौजूद रहें।
डॉग स्क्वॉड और अतिरिक्त पुलिस बल रहेंगे तैनात: DIG, रेलवे
पत्रकारों से बातचीत में उप महानिरीक्षक राहुल राज ने कहा कि जीआरपी महाकुंभ के दौरान वाराणसी और प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पूरी तरह तैयार है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रबंध सुदृढ़ किए जा रहे हैं। स्टेशन प्लेटफॉर्म, ट्रेन के अंदर, और होल्डिंग एरिया में डॉग स्क्वॉड और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भगदड़ जैसी कोई स्थिति न पैदा हो। इसके लिए नियमित गश्त और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन पर भी अतिरिक्त पीएसी बल तैनात किया जाएगा।"
महाकुंभ के लिए तैयार जीआरपी
उप महानिरीक्षक ने आश्वस्त किया कि वाराणसी और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं। जीआरपी की टीम कुशल संचालन और आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार है। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता रहेगी।