माघ मेला व मकर संक्रांति को लेकर रेलवे अलर्ट, आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया संयुक्त अभियान, डॉग स्क्वॉड संग जवानों ने की सघन चेकिंग
वाराणसी। माघ मेला और मकर संक्रांति पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर दिया गया है। यात्रियों की बढ़ती आवाजाही और संभावित भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग की गई। इस दौरान जवानों ने डॉग स्क्वॉड के साथ सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, ट्रेन की बोगियों, अमानतीघर आदि की पड़ताल की। यात्रियों को किसी भी तरह की संदिग्ध अथवा लावारिस वस्तु मिलने पर तत्काल सूचित करने को जागरूक किया।
जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि माघ मेला और मकर संक्रांति के दृष्टिगत रेलवे परिसर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में जीआरपी, आरपीएफ, सीआरपीएफ तथा डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीमों के साथ मिलकर वाराणसी कैंट स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों के अंदर सघन जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि समय रहते किसी भी खतरे को टाला जा सके।
इंस्पेक्टर ने बताया कि माघ मेले के दौरान काशी में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके साथ ही स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं की वापसी भी बड़े पैमाने पर होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से ट्रेनों में बैठाया जा रहा है और स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
सुरक्षाबलों ने यात्रियों को लगातार जागरूक भी किया। यात्रियों से अपील की कि वे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई खाद्य सामग्री या अन्य वस्तुओं का सेवन न करें। साथ ही यदि स्टेशन परिसर या ट्रेन के अंदर कोई संदिग्ध व्यक्ति, बैग या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत जीआरपी, आरपीएफ या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोनकर सूचना दें।
तस्वीरें ...