भीषण गर्मी को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, चलाई जाएंगी छह जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

 
वाराणसी। बढती गर्मी को देखते हुए बड़े शहरों से आवागमन आसान करने के लिए छ: जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी है।

रेख शर्मा के मुताबिक, 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या-04060 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 10:30 बजे से चलकर रात 1:40 बजे कैंट स्टेशन आएगी। 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार गाड़ी संख्या-04312 देहरादून से सुबह 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:10 बजे कैंट स्टेशन वापस आएगी। 

26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार गाड़ी संख्या-04311 हावड़ा से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार गाड़ी संख्या-04682 जम्मूतवी रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन रात 10:30 बजे कैंट आयेगी। 

21 अप्रैल से कटरा से गाड़ी संख्या-04624 रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन रात 11:55 पर कैंट स्टेशन पर आएगी। 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार गाड़ी संख्या-04623 कैंट स्टेशन से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी।