राहुल गांधी को अभी तक बोलने नही आया, राहुल गांधी का आचरण मर्यादित नही : केशव प्रसाद मौर्य
Nov 26, 2023, 15:58 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने सर्किट हाउस पहुंचे। बैठक से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया। वही सपा , बसपा और कांग्रेस का भविष्य मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में न होने की बात की। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में होने वाले देव दीपावली के पर्व को लेकर काशी और देशवासियों को शुभकामनाएं दिया। ।
वाराणसी में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी को तंज करते हुए पनौती शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर कहा कि किसी छोटे बच्चे थोड़ा - थोड़ा तीन साल की उम्र में बोलने आ जाता है, लेकिन राहुल गांधी को इतने लंबे समय के बाद भी बोलना नही आया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान देश के साथ पूरी दुनिया के लोग करते है, उनके प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग करना किसी भी राजनैतिक दृष्टि से मर्यादित नही है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा निकाले जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि किसी भी दल के कोई नेता यात्रा निकाले वह ठीक है, लेकिन अभी सपा, बसपा और कांग्रेस का अभी न तो उत्तर प्रदेश और न ही देश में भविष्य हुआ। वही केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए, 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया।