लू लगने से कूड़ा बीनने वाले की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 
वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र के ककरमत्ता के एक नर्सिंग होम के आगे कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई। युवक का शो सड़क मार्ग पर पड़ा हुआ था। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने जब युवक का शव सड़क मार्ग पर देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

स्थानीय नागरिकों ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की मौत ज्यादा गर्मी पड़ने व लू लगने से हुई होगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जानकारी के अनुसार, मृतक कूड़ा बीनने का काम करता था। उसके पास प्लास्टिक का बोरी में कबाड़ भरा हुआ था। पुलिस का कहना है कि हीट स्ट्रोक के कारण उसकी मौत हुई होगी। मृतक का उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है।