प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में हुई जनसुनवाई, मंत्री दिनेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सुशील सिंह ने सुनी जनता की समस्याएं 

 वाराणसी। प्रत्येक बुधवार की भांति इस बार भी गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं गईं। इस दौरान मंत्री दिनेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सुशील सिंह ने समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। प्रत्येक बुधवार की भांति इस बार भी गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं गईं। इस दौरान मंत्री दिनेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सुशील सिंह ने समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निरंतर चली, जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। 

अदलहाट निवासी अरविंद तिवारी ने चोरी की FIR दर्ज न होने की शिकायत की। इस पर SHO, अदलहाट को तुरंत FIR दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए। 

सुल्तानपुर, रामनगर निवासी रामवृक्ष ने हाईटेंशन तारों और खंभों के जर्जर हो जाने की समस्या रखी। MD, UPPCL को जर्जर खंभे एवं तार तत्काल बदलवाने का निर्देश दिया गया। 

सोनिया निवासी कलावती देवी ने कई माह से विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की, जिस पर DPO, वाराणसी को शीघ्र पेंशन शुरू कराने का निर्देश दिया। 

बागहाड़ा निवासी सुरजन पाल ने आवेदन देने के बावजूद EWS प्रमाण पत्र न बनने की समस्या बताई, जिस पर SDM, सदर को आवेदन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक एवं वैभव भी उपस्थित रहे।