जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में बनारस में आक्रोश, हिंदू संगठनों ने इस्लामिक जिहाद व आतंकवाद फूंका पुतला, राष्ट्रपति से कर दी बड़ी मांग
वाराणसी। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर काशीवासियों में जबरदस्त आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
हिंदू संगठन के लोगों ने इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का पुतला फूंक कर आपना आक्रोश व्यक्त किया। हिंदू संगठन के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके साथ ही बजरंग दल के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आतंकवाद को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा।
विश्व हिंदू परिषद काशी विभाग के मंत्री कन्हैया लाल सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं पर आतंकवादियों ने जिस प्रकार से हमला किया, उसके खिलाफ हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार की घटना की हम घोर निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों का पुतला फुंका और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम का संबोधित ज्ञापन सौंपा। हमारी मांग है कि इन आतंकवादियों की समूह का पूर्ण रूप से खत्म किया जाये ताकि हम सब लोग कही भी सुख शांति से दर्शन पूजन कर सके।