बीएचयू और आईआईटी कैंपस के बीच बाउंड्री वॉल को लेकर छात्रों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू
Updated: Nov 3, 2023, 13:16 IST
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू कैंपस परिसर में छात्रा से छेड़खानी के बाद विश्वविद्यालय का माहौल काफी गर्म हो गया हैं। गुरुवार को आईआईटी बीएचयू के छात्रों को बीएचयू और आईआईटी के बीच बाउंड्री वॉल बनाए जाने का आश्वासन दिया गया। ऐसे में जहां एक तरफ आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने अपना विरोध समाप्त किया, तो वही दूसरी ओर शुक्रवार को बीएचयू के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बाउंड्री वॉल को लेकर छात्रों और छात्र संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीएचयू आईआईटी कैंपस का हिस्सा है,लेकिन अब बाउंड्री वॉल बनाने के बाद से यह हिस्सा कैंपस से अलग हो जाएगा। जिससे इसका महत्व खत्म हो जाएगा। एबीवीपी के द्वारा वीसी आफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हाथों में बीएचयू परिसर में छात्राओं की सुरक्षा में लापरवाही कौन है इसका जिम्मेदार का पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।बीएचयू के प्रशासनिक भवन के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता वीसी कार्यालय के बाहर छात्राओं की सुरक्षा की मांग और बीएचयू परिसर में आईआईटी के बाहर बाउंड्री वॉल बनाए जाने के विरोध में धरने पर बैठकर जोरदार विरोध कर रहे हैं।
धरनारत एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि बीएचयू का विभाजन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएचयू प्रशासन द्वारा जिस तरह से साजिश के तहत विभागों का बंटवारा कर दिया गया एक समय था की सभी विभाग एक होते थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कुत्सित प्रयास को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। बीएचयू में जो घटना घटी वह काफी दुखद है और यह घटना विश्वविद्यालय के नकारेपन के कारण हुई है। क्योंकि लाखों करोड़ों रुपए ऊपर बैठे लोग डकार जाते हैं, लेकिन जब सुरक्षा की बात आती है तो अपना पल्ला झाड़ लेता है।