अधिवक्ता के अपहरण को लेकर राजातालाब तहसील में प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 
वाराणसी। पिछले दो सप्ताह से लापता अधिवक्ता मामले में राजातालाब तहसील के अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार को ज्ञापन सौपा। 

अधिवक्ताओं का कहना था कि उत्तर प्रदेश की पुलिस एक अपहृत अधिवक्ता का पता नहीं लगा पा रही है। जबकि सरकार प्रदेश में कानून सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। तहसील राजातालाब के अधिवक्ता इस मामले को लेकर पिछले दिनों से आंदोलन रत हैं। 

अधिवक्ताओं के आंदोलन का नेतृत्व बार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष मुखराज प्रजापति ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदी यादव, दिनेश शर्मा, ज्ञान प्रकाश दुबे, रामजी पटेल, नंदकिशोर, नीरज पांडेय, गौरव उपाध्याय, विजय शंकर पटेल आदि रहे।