बसपा के पूर्व सांसद जय भद्र सिंह के परिवार में प्रॉपर्टी विवाद: मां-बेटे के बीच आरोप-प्रत्यारोप

 
वाराणसी। यूपी से बसपा के पूर्व सांसद जय भद्र सिंह का परिवार प्रॉपर्टी के झगड़े को लेकर आमने सामने है। जय भद्र सिंह की पत्नी आशा सिंह पर उनके बड़े बेटे द्वारा ट्रस्ट के नाम पर फर्जीवाड़े का 25 करोड़ का आरोप लगाया गया है। जिसमे ट्रस्ट के नाम पर बने पेट्रोल पम्प से आने वाली लागत का अलग से खाता बनाकर आशा देवी द्वारा क्रय किया जा रहा था। 

इसके विरोध में उनके बेटे द्वारा आरोप लगाया गया है कि ट्रस्ट के नाम बने अकाउंट से अलग अकाउंट बनाकर पैसे का लेनदेन किया जा रहा है। जिसमें 25 करोड रुपए का घोटाला अभी तक किया गया है। इसकी शिकायत मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से की गई है। जिसकी जांच चल रही है तो वही दी गई है। 

फिलहाल सियासी परिवार पैसे को लेकर आमने-सामने है। एक तरफ यहां बेटा अपनी मां पर अलग अकाउंट बनाकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मां भी बेटे पर धमकी देने सहित कई आरोप लगा रही हैं।