हृदय रोगियों को बेड नहीं मिला तो बीएचयू कुलपति आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे प्रोफेसर ओमशंकर, 41 बेड का डिजिटल लाक खोलने की मांग
वाराणसी। बीएचयू हृदय रोग विभाग में बेड को लेकर मामला फिर गरमा गया है। कार्डियोलाजी के हेड प्रोफेसर ओमशंकर ने 41 बेड का डिजिटल लाक खोलने की मांग की है। उन्होंने चेताया है कि यदि हृदय रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था नहीं की गई तो आठ मार्च से कुलपति आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे। खास बात यह कि वहीं मरीजों को भी देखेंगे।
प्रोफेसर ओमशंकर ने बताया कि उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी लिखित और मौखिक रूप से दे दिया है। हृदय रोगियों को बेड दिलाने के लिए आठ मार्च से कुलपति आवास के सामने प्रोफेसर ओमशंकर आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान मरीजों को भी देखेंगे। बताया कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बेड की दिक्कत हो गई है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग को मिले 41 बेड पर डिजिटल लॉक होने की वजह से मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए अस्पताल के एमएस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले दो साल से आवाज उठाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कुलपति से एमएस को तत्काल प्रभाव से हटाने और 41 बेड का डिजिटल लॉक खोले जाने की मांग की। कुलपति को भेजे गए पत्र की कॉपी आईएमएस के डायरेक्टर और बीएचयू रजिस्ट्रार को भी भेजी है। इस दौरान उन्होंने मल्टी सुपर स्पेशलिटी वार्ड भी दिखलाया जहां कमरों को डिजिटल और मैनुअल लाक किया गया है।