जयपुर राजघराने की राजकुमारी ने रोहनिया में किया 15 गांवों का दौरा, भाजपा की उपलब्धियां गिनाकर नरेंद्र मोदी के लिए मांगा वोट

 
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा में नरेन्द्र मोदी के समर्थन में राजस्थान जयपुर शाहपुरा राजघराने से भाजपा नेत्री रानी रत्ना कुमारी ने बुधवार को 15 गांवों का दौरा किया एवं लोगों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान उन्हें अपार जन-समर्थन मिला।

रोहनिया के सागरपुर गांव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री रत्ना कुमारी ने कहा कि हम मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव लडने के लिए कांग्रेस के पास तो प्रत्याशी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ गरीब परिवार गरीबी से ऊपर उठे हैं। लोगों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव हुए हैं। इसी के साथ पीएम आवास योजनान्तर्गत देश के 3 करोड़ से अधिक परिवारों को पक्के आवास मुहैया करवाए गए हैं। 

रत्ना कुमारी ने आगे कहा कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने की सोच के साथ उज्ज्वला योजना में उन्हें मुफ्त गैस सिलेण्डर प्रदान किए गए, वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 450 रुपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाकर संबल देने का काम किया है। पीएम मुद्रा योजना व एमएसएमई की रिपोर्ट के अनुसार ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर देश की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में 60 प्रतिशत महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई है।      

उन्होंने आगे कहा कि  लखपति दीदी कार्यक्रम से देश की 3 करोड़ महिलाओं के साथ प्रदेश की 5 लाख महिलाओं के जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा एवं देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग मिलेगा।  इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता प्रमोद सिंह, महेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, गणेश सिंह, चंदन सिंह, सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।