उस्ताद बिस्मिलाह खान की पुण्यतिथि पर दुआख्वानी, पीएम के दूत जफर इस्लाम ने चढ़ाया चादर, पौत्र हैदर जाकिर ने शहनाई बजाकर दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर बुधवार को फातमान स्थित उनके मकबरे पर दुआख्वानी कर पुष्प अर्पित किया गया। लोगों ने उनके शहनाई वादन व देश प्रेम को याद किया। प्रधानमंत्री के दूत के तौर पर ज़फर इस्लाम ने उस्ताद का कब्र पर पुष्प चढ़ाया। इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं।
कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद जादूगर ने कहा कि आज ही के दिन 21 अगस्त 2006 को महान शहनाई वादक इस दुनिया से रुखसत हो गये थे। उस समय तत्कालीन सरकार ने वादा किया था कि कैंट स्टेशन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की प्रतिमा लगाई जाएगी तथा स्टेशन पर ट्रेन आने पर शहनाई वादन किया जायेगा। लेकिन सरकार द्वारा किया गया वादा आज भी पूरा नहीं हुआ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूत के तौर पर आए जफर इस्लाम ने उस्ताद के मकबरे पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री कर ओर से चादर भी चढ़ाया। बिस्मिल्लाह खान साहब के बारे में उन्होंने कहा कि हमें इस महान शख्सियत के मकबरे पर आने का मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बेटे ने शांतनु राय ने अपने पिता के तरफ से श्रद्धा का फूल चढ़ाया। इस अवसर पर वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने भी फूल चढ़ाया। वहीं बिस्मिल्लाह खान के पौत्र हैदर जाकिर हुसैन ने शहनाई बजाकर अपने दादा को श्रद्दांजली दी।