सेवापुरी में होगी पीएम की जनसभा, 36 एकड़ में लगेगा विशाल टेंट, तैयारी में जुटा महकमा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 अगस्त को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव स्थित ब्लॉक मुख्यालय के पीछे प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। लगभग 36 एकड़ भूमि में विशालकाय टेंट लगवाया जाएगा। इसको लेकर किसानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 अगस्त को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव स्थित ब्लॉक मुख्यालय के पीछे प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। लगभग 36 एकड़ भूमि में विशालकाय टेंट लगवाया जाएगा। इसको लेकर किसानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। 

जनसभा मंच के पास ही हेलिपैड निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को बनौली पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पार्किंग, हेलिपैड और लिंक रोड की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसभा स्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्गों की मरम्मत शीघ्र पूरी कराई जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भाजपा की ओर से भी तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनौली, घोसिला, दुबेपुर और रघुनाथपुर समेत आसपास के गांवों को सेक्टरों में बांटकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। भीड़ प्रबंधन के लिए प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले रविवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पार्किंग, हेलिपैड और रास्तों का अवलोकन किया, साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।