मॉरीशस पीएम का तीन दिवसीय काशी दौरा, पीएम मोदी संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, देखेंगे गंगा आरती

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, वह 10 सितम्बर की दोपहर बाद बनारस पहुंचेंगे और ताज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से सीधे होटल जाएंगे।
 

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, वह 10 सितम्बर की दोपहर बाद बनारस पहुंचेंगे और ताज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से सीधे होटल जाएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। 

 

11 सितम्बर को ताज होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे। दोनों देशों के बीच विभिन्न सहयोग क्षेत्रों पर चर्चा होगी। वार्ता के बाद दोनों प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित लंच में शिरकत करेंगे। लंच के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट जाएंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ताज होटल में ही ठहरेंगे। शाम को वह दशाश्वमेध घाट पर विश्वविख्यात गंगा आरती का दर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आयोजित डिनर कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

12 सितम्बर की सुबह वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियां तेज कर दी हैं। दशाश्वमेध घाट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक विशेष व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा भारत-मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों को और गहरा करेगा।