प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी में ढोल, नगाड़े व शहनाई से स्वागत, गूंजती रही शंखनाद व डमरू की ध्वनि

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका पदाधिकारियों संग स्वागत किया। इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। 

पीएम के स्वागत को लेकर कार्यकर्ता रास्ते भर इंतज़ार करते रहे। प्रधानमंत्री का काफिला जिधर से गुजरा, कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा, ढोल, नगाड़े व शहनाई से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ धाम तक के पूरे रास्ते कार्यकर्ता जगह-जगह उपस्थित रहे। इसके साथ ही जगह-जगह लोकनृत्य से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। 

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर, शंखनाद और डमरू की ध्वनि से स्वागत किया गया। पीएम के स्वागत के लिए भाजपा ने शहर में जगह-जगह प्वाइंट चिह्नित किए थे। उन स्थानों पर शंखनाद, डमरू दल व बटुक मौजूद रहे। पीएम का काफिला पहुंचने से पहले से ही मंत्रोच्चार के बीच शंखनाद व डमरू की ध्वनि गूंजती रही।