वाराणसी पहुंचते ही PM मोदी ने लिया गैंगरेप केस का संज्ञान, पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त को दिए यह निर्देश

 

वाराणसी। 50वें दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से शहर में कुछ दिन पहले घटित हुए गैंगरेप की घटना के बारे में विस्तार जानकारी ली। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने उन्हें दर्ज मुकदमे, आरोपियों की गिरफ़्तारी और जांच में सामने आए तथ्यों से अवगत कराया। 

पुलिस कमिश्नर ने उन्हें बताया कि अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी अन्य की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना प्रकाश में आने के बाद से ही पुलिस एक्टिव होकर अपनी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पीड़िता व उसके परिवार की हर संभव मदद की जा रही है।

पीएम ने अधिकारियों को सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इस हेतु व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।