सिगरा स्टेडियम में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारी तेज, मेयर और डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में महापौर अशोक कुमार तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में महापौर अशोक कुमार तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता बनारस के सिगरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के सभी 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा रेलवे और सर्विसेज की टीमें भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। आयोजन में करीब 1500 से अधिक खिलाड़ियों के पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेल मैदान, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के विश्राम स्थल, पेयजल, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। जिला प्रशासन, नगर निगम और मेयर की पूरी टीम प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य कर रही है।
प्रतियोगिता को और अधिक यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। उनके आगमन की आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है, जिसके अनुसार सुरक्षा और अन्य प्रोटोकॉल संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इतने बड़े स्तर का खेल आयोजन वाराणसी के लिए सम्मान की बात है। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रतियोगिता पूरी तरह सुव्यवस्थित और सफल हो, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मेयर और डीएम ने वॉलीबॉल पर आजमाए हाथ
नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारी देखने पहुंचे महापौर और जिलाधिकारी ने सिगरा स्टेडियम में वॉलीबॉल पर हाथ आजमाए। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही तैयारियों के बाबत जरूरी निर्देश दिए।