वाराणसी में रविदास जयंती की तैयारी जोरों पर, भैसासुर घाट रविदास मंदिर में पहुंचने लगे भक्त, कल आएंगी लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार 

रविदास जयंती की तैयारी जोरों पर चल रही है। भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के शनिवार को यहां पहुंचने की संभावना है। उनकी देखरेख में कार्यक्रम आयोजित होगा। 
 

वाराणसी। रविदास जयंती की तैयारी जोरों पर चल रही है। भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के शनिवार को यहां पहुंचने की संभावना है। उनकी देखरेख में कार्यक्रम आयोजित होगा। 

रविदास जयंती पांच फरवरी को है। वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर के साथ ही भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में जयंती के उपलक्ष्य में विशेष तैयारी की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले भक्त संत शिरोमणी रविदास का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। मंदिर के प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि शनिवार को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार मंदिर आएंगी। उनके देखरेख में सारा कार्यक्रम संपन्न होगा। बताया कि एक माह से तैयारी चल रही है। मंदिर का रंगरोगन आदि का कार्य कराया गया है। बताया कि बाबू जगजीवन राम ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। जो काम शेष रह गया था, जगजीवन राम की पुत्री मीरा कुमार के सहयोग से कराए जा रहे हैं। प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जा रही है। श्रदालुओं के लिए भव्य भंडारा शुरू हो गया है। भक्त भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। 

सेवादार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में लंगर शुरू हो चुका है। पांच को भजन-कीर्तन होगा। प्रशासन का काफी सहयोग मिल रहा है। पुलिस अधिकारी समय-समय पर आकर मुलाकात कर रहे हैं। एक-दूसरे के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण कराया जाएगा।