PM Modi के आगमन की तैयारी जोरों पर, बनने लगा हेलीपैड, हो रही बैरिकेडिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। बरेका में पीएम का हेलिकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बन रहा है। वहीं सड़क पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में संगठन जुटा हुआ है। अधिकारियों ने भी सुरक्षा के लिहाज निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
May 11, 2024, 18:40 IST
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। बरेका में पीएम का हेलिकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बन रहा है। वहीं सड़क पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में संगठन जुटा हुआ है। अधिकारियों ने भी सुरक्षा के लिहाज निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
पीएम मोदी 13 मई को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री का 13 मई को वाराणसी में रोड-शो प्रस्तावित है। वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं 14 मई को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम का रोड-शो लंका से विश्वनाथ मंदिर तक होगा। ऐसे में सड़क पर बैरिकेडिंग के साथ ही साफ-सफाई व डिवाइडरों की धुलाई कराई जा रही है।
तस्वीरें ...