पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी, भाजपा ने युद्धस्तर पर चलाया निमंत्रण बांटने का अभियान, 50 हजार किसानों को आमंत्रित करने का लक्ष्य
पीएम का ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल के साथ पुष्प वर्षाकर होगा भव्य स्वागत
पुलिस लाइन से दशाश्वमेध घाट तक यात्रा मार्ग में बनाये गए दर्जनों स्वागत प्वाइंट पर काशी वासियो संग भाजपा कार्यकर्त्ता ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल एवं पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। स्वागत एवं अभिनन्दन की छोटी बड़ी सैकड़ों होर्डिंग्स लगाई गयी है। दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम वहाँ से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे यहां भी उनके यात्रा मार्ग में गाजे बाजे संग गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जायेगा। बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन वायुयान द्वारा अपने गंतव्य को रवाना होंगे!
किसान सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल जी, उत्तर प्रदेश सरकार के क़ृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे।
जिला एवं महानगर में चला स्वच्छता अभियान
पीएम मोदी के काशी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा वाराणसी जिले एवं महानगर में व्यापक स्वच्छता अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
किसान सम्मेलन में आने का बांटा गया निमंत्रण
पीएम मोदी के 18 जून को काशी आगमन पर मेंहदीगंज में होने वाले किसान सम्मेलन में किसानों एवं आमजनों को आमंत्रित करने के लिए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, विधायक टी।राम, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह आदि ने सम्मेलन स्थल के आसपास के गांवों में घर घर जाकर देश के अन्नदाता किसानों को किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम स्थल पर हुई व्यवस्था टोली की बैठक
सम्मेलन स्थल पर तैयारियों की समीक्षा करते भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि कुल 16 ब्लाक बनाये गए है व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक ब्लाक में 5-5 कार्यकर्ताओ को लगाया गया है इसके साथ ही किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, महिलाओं, प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के लिए अलग अलग दीर्घाएं बनाई गयी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच, पार्किंग, सुरक्षा, मीडिया, जल, सिटिंग आदि व्यवस्थाओ के लिए चुनिंदा कार्यकर्ताओ को लगाया गया है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से ध्यान दिलाते हुए कहा कि गर्मी बहुत पड रही है इसलिए प्रत्येक ब्लाक में पानी की समुचित व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखना है। व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम शुरू होने के दो घंटे पुर्व अपनी अपनी टोली के साथ निर्धारित स्थान पर पहुँचने एवं अपनी अपनी व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गये।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल अशोक चौरसिया, सुशील त्रिपाठी, सुरेंद्र नारायण सिंह, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंश सिंह, संजय सोनकर, सुरेंद्र पटेल, अरविंद पटेल, देवेंद्र मोर्या, विनय मोर्या, अरविंद पाण्डेय, अमित पाठक, विपिन सिंह, फौजदार शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।